Wednesday , 12 March 2025
Home आगरा Video News: A grand procession took place in Agra on the 144th birth anniversary of Brahma Rishi Sai LeelaShah…#agranews
आगरा

Video News: A grand procession took place in Agra on the 144th birth anniversary of Brahma Rishi Sai LeelaShah…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ब्रह्म ऋषि सांई लीलाशाह के 144वें जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण गौशाला से निकली भव्य शोभायात्रा, गौमाता की झांकी रही आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो

ब्रह्म ऋषि सांई लीलाशाह के जयकारों संग भक्ति में डूबे झूमते गाते सैकड़ों भक्त। ब्रह्म ऋषि साईं लीलाशाह के 144वें जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण गौशाला कमेटी द्वारा भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथयात्रा की बैंडबाजों के साथ अगुवाई करती कृष्ण कन्हैया के साथ गायों की झांकी और उसके पीछे सांई लीलाशाह की पुष्पों से सजी झांकी। रथयात्रा का शुभारम्भ श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी, लता भगत्यानी ने श्रीफल फोड़कर व आरती कर किया। रथयात्रा श्रीकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर लाड़ली कटरा, सोरों कटरा, शाहगंज चौराहा, रुई की मंडी, जोगीपाड़ा, भोगीपुरा, सीओडी तिराहा, साकेत कॉलोनी चौराहे से होती हुई श्री कृष्ण गौशाला परिसर पहुंची। हमें जो तुम्हारा सहारा न मिलता…, मेरे सत्गुरु तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है… भजनों पर सैकड़ों श्रद्धा उत्साह व श्रद्धा पूर्वक सांई लीलाशाह के जयकारे लगाते हुए सांई के रथ के साथ पैदल भ्रमण किया।

शाहगंज स्थित सोमनाथ धाम पर मठाधीश पीर शंकरनाथ योगी, योगी जहाज नाथ, योगी रुद्रनाथ ने शाहगंज बाजार कमेटी के पदाधिकारियों संग श्रद्धालुओं ने स्वागत कर साईं लीलाशाह की आरती उतारी। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी, सचिन महेश मंगरानी, कोषाध्यक्ष मनीष हरजानी, पूरनचंद, , हेमन्त भोजवानी, सुनील करमचंदानी, भगवान अवतानी, जेपी धर्मानी, हरीश होतचंदानी, तरुण हरजानी, सोनू मदनानी, कपिल पंजवानी, कुनाल जेठवनी, डॉ अक्षय गलानी, श्याम भोजवानी, जे के अर्जुनदास, मुरलीधर पहलाजानी, ज्ञानचंद्र मूलानी, ,विकास गुप्ता, अनूप भोजवानी, नारायण दास पारवानी, तुलजाराम, लाल मोटवानी, नरेश लखवानी, उमेश पेरवानी, लता भगत्यानी, रिया हरजानी, पूजा भोजवानी, वर्षा धर्मानी, कीर्ति भगत्यानी आदि उपस्थित थे।

सांई के नाम का किया कीर्तन
संत शिरोमणी सांई लीलाशाह के जन्मोत्सव पर प्रातः दुग्धाषिभेक व हवन कर मनाया गया। श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी द्वारा शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में आयोजित संत शिरोमणी के जन्मोत्सव में भक्तों ने उत्साह, उमंग व भक्ति के साथ भाग लिया और साईं के नाम के कीर्तन किया। पंजीरी, दलिया व फल से गौवंश का भंडारा किया। अंत में भक्तों के लिए भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। शाहगंज, चारबाग स्थित स्वामी लीलाशाह आदर्श सिंदी इंटर कालेज स्थित संत शिरोमणी सांई लीलाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य प्रीति नागपाल मौजूद थीं।

Related Articles

आगरा

Agra News : Kangaroo Kids Pre School children visit Police Station & Fire Station in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के कंगारू किड्स प्रीस्कूल के नन्हें मुन्ने...

आगरा

Holi 2025: Holi of dry fruits was played in Khatu Shyam temple of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पिस्ता, काजू, बादाम…खाटू नरेश के दरबार में गुलाल की तरह...

आगरा

Agra News: The ongoing Shrimad Bhagwat Katha in Agra concluded with the Krishna-Sudama Katha…#agranews

आगरालीक्स…जिसके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता…आगरा में चल...

आगरा

Agra News: The sweet sound of Sankirtan flowed in Khatu Shyam temple of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में बही संकीर्तन की मधुर ध्वनि. फागोत्सव...

error: Content is protected !!