आगरालीक्स…आगरा में बाइक और एक्टिवा के एक्सीडेंट का वीडियो देखकर सहम जाएंगे. मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कट से मुड़ रही एक्टिवा और बाइक की तेज भिड़ंत…कारोबारी की मौत
आगरा में एक्सीडेंट का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. एक्सीडेंट मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के पास का है. कट पर मुड़ते समय एक एक्टिवा और बाइक की तेज भिड़ंत होती है. इस एक्सीडेंट में एक्टिवा सवार एक युवक की मौत हो जाती है तो उसका छोटा भाई भी घायल है.
सौंठ की मंडी में रहने पेठा कारोबारी सुनील प्रसाद मंगवार रात को अपने छोटे भाई मनीष प्रसाद के साथ एक्टिवा से घर जा रहे थे. मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थान के सामने से घर के लिए टर्न ले रहे थे. तभी हलवाई की बगीची की तरफ से आ रही एक बाइक की जोरदार भिड़ेत हो जाती है. हादसे में सुनील प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटे भाई मनीष और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.