आगरालीक्स…आगरा में रामनवमी पर जिला जेल के अंदर हुई भजन संध्या. बंदी महिलाओं ने भी गाए भजन. 140 महिला बंदियों के साथ उनके साथ रह रहे 14 बच्चों के लिए हुआ यह उत्सव
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की महिला प्रकोष्ठ द्वारा जिला जेल में महिलाओं के लिए गायत्री परिवार के सहयोग से भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिला कारागार में बंद 140 महिला को रामनवमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या के माध्यम से प्रेरित करते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का यह काम आज रामनवमी के दिन किया गया।

भजन संध्या के बाद 140 बंदी महिलाओं एवं उनके साथ रह रहे 14 बच्चों को आवश्यक सामग्री, लेखन सामग्री एवं खिलौने वितरित किए गए। भजन गायन में गायत्री परिवार के पं.बैजनाथ, प्रतीक्षा, गिरिधर गोपाल एवं प्रशांत बाबू ने भजन गाकर अपना सहयोग दिया। साथ ही कारागार में बंदी महिलाओं ने भी सुंदर भजन गाकर अपनी प्रतिभागिताता पूर्ण रूप से जताई। भजन संध्या कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रो. विनीता सिंह ने की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नीलम यादव, सह संयोजक डॉ. राजीव वर्मा एवं डॉ. मोहम्मद हुसैन रहे। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ रत्ना पांडे, डॉ. वर्षा रानी (संस्कृत – विभाग) एवं छात्रा संतोष कुमारी (भाषा – विज्ञान ) डॉ.अनुराधा चौहान उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त जेल सुप्रिन्टेंडेंट पी.डी. सलोनिया एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।