आगरालीक्स…आगरा में माल रोड पर आग का गोला बनी कार. फैमिली बैठी हुई थी कार में. कुछ ही पल में धू—धू कर जल उठी. देखें वीडियो
आगरा में माल रोड पर एक कार में अचानक आग लग गई. जरा सी ही देर में कार धू धू कर जल उठी. गनीमत रही कि इसमें बैठे परिवार ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचाई. उनकी आंखों के सामने ही कार जलकर राख हो गई. कार में आग लगने से वाहनों का आवागमन थम गया. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. कार में आग लगने का कारण वायरिंग में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
देखें वीडियो