Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Video News: Fire in textile market: Shops burnt to ashes within a few moments…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Video News: Fire in textile market: Shops burnt to ashes within a few moments…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की कपड़ा मार्केट में आग. अपनी आंखों के सामने अपनी दुकानों को लपटों से घिरते देखते रहे दुकानदार. इतना समय भी नहीं मिला कि थोड़ा बहुत सामान भी बाहर निकाल सकें.

आगरा के सिंधी बाजार स्थित कपड़ा मार्केट में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को इतना भी समय नहीं मिला कि वह थोड़ा बहुत सामान भी बाहर निकाल सकें. एक दुकान से फैली आग ने तीव्रता के साथ अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. अपनी आंखों के सामने दुकानदार अपनी दुकानों को आग की लपटों में जलते हुए देखते रहे. आग बुझी, तब तक सबकुछ खाक हो चुका था.

https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-22-at-16.44.51-1.mp4

आगरा के हॉस्प्टिल रोड पर कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग दहशत फैलाने वाली रही. आग इतनी भयानक थी कि उसने दोनों ओर की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. भीषण आग से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया. आग के कारण कई दुकानें पूरी तरह से खाक हो गई हैं. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की. इतनी भीषण आग लगने का कारण एसी और सिलेंडर में ब्लास्ट भी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हुआ जिसके कारण सड़क पर लगे बैनर और पोस्टरों ने आग पकड़ ली और यह आग दोनों तरफ फैल गई. आग से फिलहाल छह दुकानें चपेट में आई हैं. लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

एक के बाद एक आधा दर्जन दुकानों में फैली आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद एक के बाद एक दुकान में आग फैलती गई, आग सिंधी बाजार की रेडीमेड गार्मेंट की दुकानों की तरफ बढ़ने लगी। इससे दुकानदारों के होश उड़ गए, सिंधी बाजार के दुकानदार भी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका।

दुकान बंद कर भागे दुकानदार
आग की लपटें बेकाबू होने पर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। सिंधी बाजार और फव्वारा की तरफ लोगों की भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में लोग जिस जगह आग लगी उसके दोनों तरफ खड़े हो गए। आग की लपटें बेकाबू होने पर आग बुझाने के कोई प्रयास नहीं किए जा सके।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 22 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : All news Papers Review 22nd December 2024#Agra

आगरालीक्स…Agra News 22 दिसंबर का प्रेस​ रिव्यू 1445 किलोमीटर बढ़ा वन क्षेत्र,...

Exit mobile version