आगरालीक्स…आगरा में इंडियन एयर फोर्स ने पोर्टेबल हॉस्पिटल का किया परीक्षण…जहाज से नीचे गिराया हॉस्प्टिल क्यूब्स. देखें वीडियो और जानें कितना खास होगा इसका इस्तेमाल
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को आगरा में जहाज से पोर्टेबल हॉस्पिटल भीष्म को एयरड्रॉप किया. यह अपनी तरह का पहला ऐसा परीक्षण है जिसमें एयर फोर्स ने हॉस्पिटल क्यूब्स को जहाज से नीचे गिराया. इमरजेंसी में ये पोर्टेबल हॉस्पिटल बेहद काम आ सकते हैं और इन्हें जहां से एयरड्रॉप करके कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्रोजेक्ट भीष्म को स्वास्थ्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. भीष्म (बैटलफील्ड हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज) प्रोजेक्ट के तहत न केवल भारत में, बल्कि विदेश में भी प्राकृतिक आपदाओं, मानवीय संकटों या शांति और युद्ध के समय में भी तेजी से तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है. इस दौरान तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए भीष्म पोर्टेबल हॉस्पिटल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार इस मोबाइल क्यूब हॉस्पिटल में 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है. इन मॉड्यूलर मेडिकल यूनिट्स को दूरस्थ या आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तेजी से तैनात करने के लिए डिजााइन किया गया है जो चुनौतीपूर्ण माहौल में भी चिकित्सा सहायता देने में मदद करते हैं.