आगरालीक्स…बरसाना में राधारानी के आंगन में होली का परमानंद. वीडियो देखकर आपका भी मन हो जाएगा प्रसन्न. आज खेली जा रही लड्डू होली, कल विश्व प्रसिद्ध लठामार होली…
रंगोत्सव की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बरसाना में पहुंचकर पहले श्रीराधारानी के दर्शन किए और फिर रंगोत्सव की शुरुआत की. राधारानी के आनंद में आज हजारों की संख्या में भक्त होली के परमानंद में डूबे हुए नजर आए. रंगोत्सव को लेकर एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है तो वहीं होली को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. आज सीएम योगी ने भी राधारानी के दर्शन कर यहां आए लोगों के साथ फूलों की होली खेली.
आनंद और उमंग में डूबा पूरा ब्रज
होली के आंनद और उमंग में इस समय पूरा ब्रज डूबा हुआ है. हर मंदिर में होली के विशेषआयोजन हो रहे हैं लेकिन आज और कल सबसे खास है लाडली जी के मंदिर में होली. विध्यांचल पर्वत पर विराजीं राधारानी के आंगन में होली खेलने के लिए भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है. प्रशासन का अनुमान है कि लठामार होली में करीब 20 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. शुक्रवार को लड्डू होली के अवसर पर ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां नजर आई.
20 क्विंटल लड्डुओं की बरसात
लड्डू होली इस समय बरसाना में धूमधाम के साथ खेली जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए 20 क्विंटल के लड्डू बनाए गए हैं और इनहें पैकेट में भरकर श्रद्धालुओं की ओर लड्डुओं की बरसात की जा रही है. भक्त भी राधरानी के यहां इस प्रसाद को पाने के लिए बेचैन दिखाई दे रहे हैं.
