आगरालीक्स…आगरा में वकील के परिवार को बंधक बनाया. हाथ—पैर बांधे और मुंह में ठूंस दिया कपड़ा. कैश और गहने लूट ले गए. सीसीटीवी में बदमाश कैद, वीडियो भी आए
आगरा के थाना एमएम गेट स्थित गुड़ की मंडी में दिनदहाड़े बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. चार बदमाशों ने यह वारदात की. इसमें दो बाहर रहे तो दो ने अंदर जाकर महिला और उसके जेठ को बंधक बना लिया. यही नहीं दोनों के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. भारी चीज मारकर महिला को घायल भी किया है. इसके बाद बदमाश घर के अंदर रखे कैश और ज्वैलरी को चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बदमाशों में एक को पहचाना गया है जो कि पुताई करने आया था. सीसीटीवी में वह कैद भी हुआ है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
ये है मामला
घटना गुड़ की मंडी एमएम गेट की है. यहां सुबह करीब 11 बजे चार बदमाश दिनदहाड़े अधिवक्ता पीयूष पाठक के घर में घुस गए. बदमाशों ने घर में मौजूद अधिवक्ता की पत्नी और बड़े भाई को बंधक बना लिया. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान अधिवक्ता की पत्नी के सिर में चोट लग गई इससे वह घायल हो गईं अधिवक्ता के बड़े भाई ने बताया कि वह बदमाशों में से एक को पहचानते हैं. वह उनके घर सफाई का काम करने आता था. पहले घर की पुताई भी कर चुका है.