आगरालीक्स…आगरा में 70 रुपये का पिज्जा बेचने वाले पर लगा 10 हजार का जुर्माना. खोखे पर चला जेसीबी तो कई दुकानों के आगे टीनशेड किए ध्वस्त..देखें वीडियो
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को बुंदूकटरा स्थित डिफेंस स्टेट में नगर निगम ने अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाये। कई बार की चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाये जाने पर पिज्जा का काउंटर लगाने वाले दुकानदार पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका गया। अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
डिफेंस स्टेट फेस वन बुंदूकटरा के लोगों ने नगर निगम प्रशासन को शिकायत की थी कि कालोनी के मुख्य गेट के समक्ष दबंग ने पंक्चर जोड़ने का खोखा रख लिया है। यहां पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने से लोगों में असुरक्षा की भावना है। इसके अलावा कई और दुकानदार यहां पर सामान आदि बेचने के लिए काउंटर लगाने लगे हैं। जब भी कालोनी के लोग इन्हें हटाये जाने के लिए कहते हैं तो दबंग किस्म के लोग अभद्रता पर उतारु हो जाते हैं।
निगम की टीम ने कालोनी वासियों की शिकायत पर पूर्व भी यहां से खोखे आदि हटाये जाने के लिए चेतावनी दी गई थी इसके बावजूद अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था। कालोनी के लोगों की पुनः शिकायत पर गुरुवार को नगर निगम प्रवर्तन दल का दस्ता एसएफआई लक्की शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा और अवैध रुप से रखे गये खोखे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया जबकि वहीं पिज्जा का काउंटर लगाने वाले दुकानदार अब्दुल पर दस हजार का जुर्माना लगाया। इसके बाद प्रवर्तन दल की टीम सेवला सराय की पुलिया वाली गली में पहुंची वहां पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों के आगे लगायी गयीं टिनषेडों को जेसीबी से हटवा दिया। वहीं पर कालोनी से गुजरने वाले नाले को कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर बीच में रोक दिया था उसे भी जेसीबी की सहायता से खुलवाया गया।