Video News : Rakshabandhan 2023 Shubh Muhurt : 9.15 PM to 11.30 PM 0n 30th August 2023 #agra
आगरालीक्स …आगरा में रक्षाबंधन कम मनाएं, 30 अगस्त या 31 अगस्त को। श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने बताया कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाएं। रात 9.15 बजे के बाद राखी बांध सकते हैं।
रक्षाबंधन पूर्णिमा को मनाया जाता है। 30 अगस्त को रक्षाबंधन है, लेकिन 30 अगस्त को भद्राकाल है। ऐसे में राखी नहीं बांध सकते हैं। इसलिए 30 अगस्त को रात 9.15 बजे से रात 11.30 बजे तक राखी बांध सकते हैं।
31 को न बांधे राखी
श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी का कहना है कि 31 अगस्त को परवा है। इसलिए राखी नहीं बांधी जाती है। 30 अगस्त को राखी नहीं बांध पाते हैं तो एक सितंबर को दौज वाले दिन राखी बांध सकते हैं लेकिन 31 अगस्त को राखी ना बांधे।