आगरालीक्स…पूर्व ब्रिटिश पीएम ने परिवार के साथ देखा ताजमहल. पत्नी अक्षरा नारायण मूर्ति और सास पद्म विभूषण सुधा मूर्ति भी रहीं मौजूद..देखें वीडियो
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आज शाम को ताजमहल का दीदार किया है. आज सुबह आगरा पहुंचे पूर्व पीएम सुनक ने शाम को पत्नी अक्षरा नारायण मूर्ति, और पद्म विभूषण सुधा मूर्ति के साथ ताजमहल को निहारा. दोनों बेटियां भी साथ में रहीं. इस दौरान फैंस अपने मोबाइल्स में इनको कैद करते हुए दिखाई दिए. सफेद शर्ट और ब्लू पेंट में आए ऋषि सुनक को देखने के लिए फैंस भी आ गए. उन्होंने विजिटर्स बुक में भी ताजमहल के बारे में लिखा. इसके अलावा मशहूर डायना बेंच पर बैठकर फोटो सेशन भी कराया. वीआईपी विजिटके दौरान उनकी सुरक्षा में काफी सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे.
विजिटर बुक में लिखा—ताजमहल बेहद खूबसूरत
ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने ताज के दीदार के बाद एएसआई की विजिटर बुक में लिखा कि यह बहुत खूबसूरत है. दुनिया में कुछ ही जगह ऐसी हैं, जो इतनी खूबसूरत है. जहां पहली बार में ही बच्चों को ले जाने के लिए तैयार किया जा सकता है. वहीं पत्नी अक्षता मूर्ति ने लिखा कि युगों—युगों के लए यादगार.