आगरालीक्स…आगरा—मथुरा हाइवे पर पानी ही पानी. इतना पानी भरा कि कार तैरने लगीं. बसें—ट्रक हो गए खराब..बाइक वाले तो डूबने लगे..वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे
आगरा में आज हुई झमाझम् बारिश ने हाइवे को ब्लॉक कर दिया है. अरतौनी से पहले ही हाइवे पर भीषण जलभराव हो गया है. जलभराव की स्थिति का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बसें और ट्रक तक खराब हो गए. कारें तैरने लगीं और बाइक वाले तो मानों डूब ही जा रहे थे. किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि वो पानी के बीच में से होकर निकल सके. जिन्होंने हिम्मत की उनके वाहन जवाब दे गए. वाहनों में पानी भर गया.
लोग जहां के तहां फंसे, जाम भी लगा
हाइवे पर हुए जलभराव के कारण लोग जहां के तहां फंस गए. इसके कारण जाम की भी स्थिति पैदा हो गई है. भारी वाहन भी पानी के कारण खराब होकर साइड में खड़े हो गए. कई कारें तो पानी में बंद हो गईं, ऐसे में पास के ही कुछ युवकों द्वारा उनको धक्का देते हुए देखा गया.