Video News: Shrimad Bhagwat Katha started with grand Kalash Yatra in Agra on new year…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नये साल के पहले दिन 2100 कलशों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा. पीत रंग में रंगा पूरा मार्ग. चिन्मयानंद जी महाराज ने शुरू की श्रीमद्भागवत कथा..
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई/द्वारा आज नव वर्ष 2023 के प्रारंभ में प्रथम दिन से पीएस गार्डन ग्वालियर रोड रहता पर भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में पूरे आगरा शहर तथा आसपास के सभी ग्राम से 2100 कलशों के साथ माता बहनें टोलियों के रूप में अग्रधाम सेवा सदन, सेवला, ग्वालियर रोड, पर एकत्रित हुई तथा यात्रा के रूप में बैंड की धुनों पर भजनों पर नाचते गाते कथास्थल पीएस गार्डन तक जोश के साथ सिर पर कलश धारण कर पहुंचीं. पूज्य राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद जी महाराज बापूजी की अगुवाई में श्री मयंक वैध जी तथा हार्दिक गोयल की देखरेख में हुई. सुमन गोयल ने पवित्र भागवत पोथी को पूरी यात्रा के समय सिर पर धारण रखा.
आज कथा के प्रथम दिन पूज्य बापू श्री चिन्मयानंद जी महाराज के मुखारविंद से कथा रूपी अमृत का श्रवण किया. इस कथा में पूज्य बापू ने भागवत का महत्व बताते हुए कहा कि नाम ही सार है. उन्होंने बताया के सुखदेव जी राजा परीक्षित को नैमिषारण्य में कथा सुना रहे थे तब देवता गण आए और अपना अमृत कलश देकर कहा कि कथा का अमृत पान आम देवताओं को भी कराइए तथा हमारी अमर बूटी को प्राप्त करिए. तब सुखदेव जी ने कहा कि हमें अमृत की आवश्यकता नहीं, हमें तो निर्भय जीवन चाहिए जो भागवत कथा से प्राप्त होता है. कथास्थल पर मुरारीलाल गोयल, भिक्की लाल अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे. व्यवस्था में अग्रवाल महिला मंडल, श्री साईं सेवा मंडल, सेवा भारती के सभी पदाधिकारियों का सहयोग रहा.