आगरालीक्स…आगरा में मसाला कारोबारियों ने कहा—जांच के नाम पर बनाया जा रहा निशाना. मसालों में की जा रही कीटनाशक की जांच…ब्रांड को पहुंचाया जा रहा नुकसान
चैंबर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा उद्योगों के लिए नियम बहुत ही कड़े व अव्यवहारिक बनाये गए है. मानकों को पूरा करना कठिन ही नहीं बल्कि व्यवहारिक भी नहीं है. इस सम्बन्ध में चैम्बर द्वारा राज्य सरकार व प्रदेश सरकार को निवेदन किया जा रहा है कि उद्योगों विषेश रूप से लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नियमों में सरलीकरण किया जाये जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे. एक उद्यमी को 25 विभागों से जूझना पड़ता है। नियम अव्यवहारिक होने के कारण उनका शोषण होता है. जिससे लघु और सूक्ष्म उद्योग चलाने में अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मसाला उद्योग को जांच के नाम पर निशाना बनाया गया है. इसमें दशकों पूर्व से बड़ी कठिनाइयों को झेलते हुए विश्वसनीयता अर्जित करने के बाद ख्याति प्राप्त ब्रांडेड मसाला उद्योग को जांच के नाम पर उनकी विश्वसनीयता ध्वस्त की जा रही है. इससे मसाला एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़ें उद्यमियों में रोष व्याप्त है.