आगरालीक्स…आगरा की रात को ठंड के बीच यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे स्टूडेंट, नारेबाजी कर रहे हैं. जानें क्या है कारण और वीडियो देखें
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के कुलपति सचिवालय के पास इस समय कुछ स्टूडेंट धरने पर बैठे हुए हैं. रात को भले ही ठंड है लेकिन खुले में बैठे ये स्टूडेंट ठंड की परवाह न करते हुए अपनी मांगों को लेकर यहां जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. विवि प्रशासन की ओर से रात 9 बजे इनके पास अधिकारी भी पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी. अभी समाचार लिखे जाने तक धरना जारी है.
ठंड में विवि के अंदर धरना दे रहे ये छात्र है बीएचएमएस 2019 बैच के. अगस्त में इनकी फोर्थ प्रोफेशनर की परीक्षा हुई थी. बीते 27 नवंबर को इनका रिजल्ट भी विवि के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था. छात्रों का हैरानगी तब हुई जब चार पेपर में तो सभी के 50 से अधिक नंबर है लेकिन कम्युनिटी मेडिसन में उनके 100 में से 4 नंबर है. लगभग 50 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं जो कि एक पेपर में फेल हो गए हैं.
आज ये छात्र रीचेकिंग की मांग को लेकर विवि पहुंच गए. यहां उन्होंने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर हंगामा भी किया लेकिन कुलपति सचिवालय के सुरक्षाकर्मियों के साथ इनकी धक्कामुक्की हो गई. इसमें एक छात्रा के चोट भी लग गई. इसके बाद ये लोग कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए. रात को भी ठंड के बीच इनका धरना जारी है.