Video News: Sub-inspector entered the house and molested the girl in Agra, people caught him in an objectionable position…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दरेागा की दरिंदगी. रात को घर में कूदा, युवती को दबोचा. लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो खंभे से बांधकर पीटा. वीडियो वायरल
आगरा के थाना बरहन में तैनात दरोगा संदीप कुमार है। रविवार रात को वह एक घर में कूद गया। आरोप है कि दरोगा ने घर में घुसकर किशोरी को दबोच लिया, उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, उसे दबोच लिया। युवती के साथ दरिंदगी करने लगा तो किशोरी ने शोर मचा दिया।
ग्रामीणों ने अर्धनग्न हालत में पकड़ा दरोगा
किशोरी के शोर मचाने पर उसके परिजनों के साथ ही आस पास के लोग आ गए। उन्होंने दरोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया। गुस्से में आए लोगों ने अर्धनग्न हालत में उसे खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई लगाई। आरोप है कि दरोगा अपने साथ आपत्तिजनक सामान भी लाया था, दरोगा काफी दिन से किशोरी को परेशान कर रहा था।
दरोगा किया गया निलंबित
दरोगा को अर्धनग्न हालत में बांधने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा को निलंबित कर दिया है, मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।
ये है पूरा मामला
थाना बरहन में एक साल से तैनात दरोगा 37 वर्षीय संदीप कुमार रात को 11 बजे गांव के एक घर में घुस गया। यहां घुसकर उसने एक युवती को दबोच लिया और उसके साथ दरिंदगी की। युवती के शोर मचाने पर मौका लगते ही परिजनों व गांव वालों ने दारोगा को घर के एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ दबोच लिया और फिर धुनना शुरू कर दिया। पकड़े जाने पर वह छोड़ने के लिए मिन्नतें करने लगा। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी गुस्से में थे। महिलाएं गालियां दे रही थीं।
ग्रामीणों ने दरोगा के पहले कपड़े उतरवाए और फिर लकड़ी के खंभे से बांधकर लात-घूंसों से जमकर पीटा। सूचना पर थाने की पुलिस गांव पहुुंची। उसने रस्सी से बंधे दारोगा को छुड़ाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने बड़े अधिकारियों को बुलाने की कहकर मना कर दिया। रात्रि एक बजे करीब सहायक पुलिस आयुक्त सौरभ कुमार पहुंचे और उनके द्वारा आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देने पर ही छोड़ा गया।
जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने घटना के तत्काल बाद दरोगा को निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कमरे से सेक्सुअली पावर बढ़ाने वाली टेबलेट्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री और आरोपित दरोगा का मोबाइल फोन भी पड़ा मिला है।
इस संबंध में एत्मादपुर थाना एसीपी का कहना है कि थाना बरहन क्षेत्रांतर्गत एक उपनिरीक्षक के युवती के साथ पकड़े जाने के प्रकरण में उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, कठोरतम विभागीय कार्यवाही की जा रही है एवं तहरीर प्राप्त कर उ0नि0 के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।