आगरालीक्स…आगरा के मोहनुपरा में डीएम कंपाउंड की दीवार गिरी. दो बच्चियों सहित चार लोग घायल. डीएम भी मौके पर पहुंचे.. (Video)
आगरा के रकाबगंज में आज शाम को डीएम कंपाउड परिसर की दीवार गिर गई. हादसे में चार लेाग घायल हो गए जिनमें दो मासूम बच्चियां भी बताई गई हैं. इनको नाजुक हालत में एसएन में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी पर डीएम भानु गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उच्च स्तरीय उपचार के निर्देश दिए हैं.
थाना रकाबगंज स्थित मोहनपुरा बस्ती में आज शाम करीब छह बजे डीएम कंपाउडं की दीवार भरभराकर गिर गई. इस दीवार के मलबे में चार लोग गंभी रूप से घायल हो गए. इनमें चाट की ठेल लगाने वाले चरन सिंह और उनकी बेटी लालो और गली में रहने वाली तमन्ना व रामवीर हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को मलबे में से निकाला गया और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल लालो की हालत चिंताजनक बताई गई है.
इधर दीवार गिरने की घटना का तत्काल संज्ञान लेकर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी स्वयं मौके पर पहुचे. मौके पर जिलाधिकारी ने घायल से वार्ता कर उनका हाल चाल लिया और नगर मजिस्ट्रेट को युद्धस्तर पर कार्यवाही करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के साथ-साथ उच्च स्तरीय उपचार कराए जाने के निर्देश दिए. घायलों को सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में भर्ती करा कर उनका उच्च स्तरीय इलाज किया जा रहा है. मौके पर नगर मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश चौहान, एसीपी सुकन्या शर्मा, इंस्पेक्टर थाना रकाबगंज राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है.