Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Video News: Watch the video of mobile blast in Agra. Young man was repairing, suddenly it burst…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मोबाइल ब्लास्ट का वीडियो देखें. रिपेयिरंग कर रहा था युवक, अचानक फटा. वीडियो देख आप भी सहम जाएंगे
आगरा में मोबाइल ब्लास्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रिपेयरिंग शॉप पर एक युवक मोबाइल को ठीक कर रहा होता है, लेकिन तभी अचानक मोबाइल ब्लास्ट होता है और उसमें आग लग जाती है. मोबाइल को ठीक कर रहा युवक बाल—बाल उससे बचता है. युवक के अनुसार वह एक ग्राहक का आईफोन रिपेयर कर रहा था.
मामला पिनाहट के कस्बा नंदगंवां तिराहे स्थित अंकुश मोबाइल सेंटर का है. आज दोपहर अंकुश शर्मा मोबाइलों की रिपेयरिंग कर रहा था. उसे एक ग्राहक एप्पल आईफोन को सही करने के लिए दे गया था. अंकुश ने बताया कि वह दूसरा फोन देख रहा था लेकिन तभी टैबल पर रखे आईफोन में ब्लास्ट हुआ और उसमें आग लग गई. उसने खुद को जैसे तैसे बचाया. आसपास के दुकानदार भी वहां आ गए.