Video: Waterlogging up to two feet on the highway. Sikandara-Runakta road jammed for 6 hours…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की स्मार्ट सिटी को देखिए. 15 मिनट की बारिश में हाइवे पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया और 6 घंटे तक जाम लगा रहा. खबर में वीडियो देखें…
आगरा स्मार्ट सिटी बनने जा रही है. शहर के विकास के लिए यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चल रहा है. मेट्रो का भी काम तेजी से चल रहा है. दो से तीन साल में लोगों को मेट्रो की सेवा भी मिल सकती है लेकिन विकास के इन दावों की पोल तब खुल जाती है जब बारिश होती है. थोड़ी सी ही बारिश में शहर के कई इलाके ताल तलैया नजर आने लगते हैं. सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं, सड़कें धंसने लगती हैं. अब आज का नजारा ही देख लें. दोपहर के ढाई बजे अचानक बादल छाए और फिर बारिश होने लगी. बारिश 15 से 20 मिनट ही हुई लेकिन हाइवे पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया.
आगरा के रुनकता से अरतौनी के बीच में हाइवे की दोनों साइड की पूरी 6 लेन और दोनों सर्विस रोड पर दो से ढाई फुट तक जलभराव हो गया. दोपहर को कुछ देर के लिए हुई तेज बारिश और नालों की सफाई न होने की वजह से हाइवे पर जलभराव हो गया. पानी इतना अधिक था कि कई कारें और दोपहिया वाहन बंद हो गए. इसके कारण धीरे—धीरे जाम लगना शुरू हो गया. दोपहर तीन बजे से रात 9 बजे तक हाइवे पर रुनकता से सिकंदरा के बीच दोनों साइडों पर जाम बना रहा. हजारों वाहनों के जाम में फंसने के कारण लोग परेशान रहे, जिन्हें रूट की जानकारी थी वह कहीं ओर से होते हुए निकल गए लेकिन कई वाहन चालक घंटों जाम से जूझते रहे.