Video : Woman Waving Saffron Clothes in Main Tomb of Taj Mahal
आगरालीक्स… आगरा में ताजमहल में सावन के तीसरे सोमवार पर भगवा वस्त्र लहराने के साथ गंगाजल चढ़ाने का दावा, ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर मानते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला शाखा की पदाधिकारी सोमवार को ताजमहल में एक बोतल लेकर पहुंची।
उन्होंने भगवा वस्त्र लहाराया, सीआईएसएफ कर्मियों ने पकड़ लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। ( Bhagwa Vastra) ( Taj Mahal Vs Tejomahalay Controversy)
आगरा में ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर मानते हुए सावन के सोमवार पर हिंदूवादी संगठन अलग अलग तरह से प्रदर्शन करते रहे हैं। इस बार शनिवार को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी बोतल लेकर ताजमहल के मुख्य मकबरे में पहुंचे और गंगाजल चढ़ाने का दावा किया, सीआईएसएफ कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। ( Agra Today News )
महिला संगठन की अध्यक्ष ने लहराया भगवा वस्त्र ( Agra Update )
सावन के तीसरे सोमवार पर अखिल भारत हिन्हू महासभा की महिला शाखा की अध्यक्ष मीरा राठौर ताहमहल के मुख्य मकबरे में पहुंची और भगवा वस्त्र लहराने लगी, सीआईएफएस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में उनके हाथ में पानी की बोतल है। संगठन दावा कर रहा है कि ताजमहल के मुख्य मकबरे में गंगाजल चढ़ाने के बाद भगवा लहराया है। ( Agra Latest News )