आगरालीक्स…भाजपा ने मथुरा-वृंदावन से विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद से कामिनी राठौर को नगर निगम महापौर पद की प्रत्याशी, जानें कौन को कहां से मिली टिकट….
भाजपा हाईकमान ने जारी की सूची
भाजपा हाईकमान द्वारा जारी की गई सूची में मथुरा-वृंदावन से विनोद अग्रवाल और फिरोजाबाद से कामिनी राठौर को, जबकि आगरा नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए हेमलता दिवाकर को अपना प्रत्याशी बनाया है।
गोरखपुर से मगलेश श्रीवास्तव मेयर प्रत्याशी।
प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश मेयर प्रत्याशी।
वाराणसी से अशोक तिवारी मेयर प्रत्याशी।
मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल मेयर प्रत्याशी बने।
फिरोजाबाद से कामिनी राठौर मेयर प्रत्याशी बनीं ।
आगरा से हेमलता दिवाकर बीजेपी मेयर प्रत्याशी ।
सहारनपुर से अजय कुमार बीजेपी मेयर प्रत्याशी ।
झांसी से बिहारी लाल आर्य मेयर प्रत्याशी बने।
लखनऊ से सुषमा खरकवाल मेयर प्रत्याशी।
मथुरा-वृंदावन से विनोद अग्रवाल मेयर प्रत्याशी।