Viral News: Watch the video of a loving couple on the road…
आगरालीक्स…सड़क पर बेफिक्र इश्क में डूबे कपल का वीडियो देखें. सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल. इनके बैठने का अंदाज पर यूजर्स कर रहे अजीबोगरीब कमेंट्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल स्कूटी पर सवार है. उनके बैठने का अंदाज ऐसा है जैसे वो किसी सिनेमाहॉल की सीट पर बैठे हों. सड़क पर बेफिक्र इश्क में डूबे कपल को देखकर यूजर्स भी तरह—तरह के अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं.?
वायरल यह वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार एक कपल खुद में ही खोया नजर आ रहा है. वीडियो में स्कूटी चलाता शख्स पीछे बैठी लड़की के गले में हाथ डाले हुए है. पीछे चल रहे किसी वाहन चालक ने यह वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.