आगरालीक्स …आगरा में आज WAMBO BEACH & WATER PARK का शुभारंभ, क्रेजी रिवर से लेकर लैंडस्केपिंग, आगरा की गर्मी में ठंडक का आनंद, कीमती समय को परिवार के साथ व्यतीत करने का एक स्थान.
गर्मी को मात देने के लिए डीसी रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा WAMBO BEACH & WATER PARK, एफएचम मेडिकल कॉलेज के सामने एत्मादपुर का मंगलवार को राज्यसभा सदस्य नवीन जैन और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह दोपहर 12 बजे शुभारंभ करेंगे।
क्रेजी रिवर से लेकर लैंडस्केपिंग
कंपनी के एमडी मनीष अग्रवाल ने बताया कि यह वाटर पार्क नए ज़माने की सुविधाओं के साथ शुरू किया जा रहा है। यहां एयरकंडीशन चेंज रूम, की—लैस लाकर्स, स्विंग बैरियर एंट्री, पर्याप्त पार्किंग की सुविधा के साथ भारत के सबसे बड़े वाटर प्ले स्टेशन (27 प्लेटफॉर्म) में से एक, पहाड़ी क्षेत्र से घिरा वेव पूल, वाटर फॉल, साथ में क्रेजी रिवर व सुन्दर लैंडस्केपिंग जैसी सुविधाएं होंगी।