Agra News: Lions Club International President Fabricio Oliveira viewed the
Water Crisis in Agra : Gangajal supply stop in Agra #agra
आगरालीक्स….. आगरा में आज गंगाजल की आपूर्ति नहीं होगी, अपर गंगा कैनाल, बुलंदशहर से गंगाजल की आपूर्ति ठप हो गई है। पानी के टैंकर के लिए नंबर जारी।
पालडा फाल, अपर गंगा कैनाल बुलंदशहर से आगरा के लिए 144 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति होती है। गंगाजल की आपूर्ति अपर गंगा कैनाल से बंद कर दी है। इससे आगरा में शुक्रवार सुबह पानी की आपूर्ति नहीं होगी, सिकंदरा और वाटर वक्र्स से पानी की आपूर्ति ठप रहेगी। जीएम जलकल कुलदीप सिंह के अनुसार, गंगाजल की आपूर्ति नहीं होगी, पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।
टैंकर के लिए करें कॉल
टोल फ्री नंबर 1800 2702722
कंट्रोल रूम नंबर 8192095401
8192095212, 8192095212
8192095732