Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Water lodging after rain in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में 30 मिनट की तेज बारिश से कई कॉलोनी तलाब बन गईं, गंदा पानी भर गया, जाने कैसा रहेगा 2 से सात अगस्त तक मौसम।
आगरा में शनिवार दोपहर में करीब 30 मिनट तक कई जगह पर तेज बारिश हुई, आंधी के साथ आई बारिश से कुछ ही देर में सडकों पर पानी भर गया। सबसे ज्यादा जलभराव राम नगर की कॉलोनी और सूरसदन के आस पास वाली कॉलोनियों में हुआ, करीब 30 मिनट तक बारिश होती रही। बारिश बंद होने के कुछ देर बाद ही गंदा पानी नालियों में बह गया।
गर्मी से मिली राहत, चार से सात अगस्त तक बारिश
आगरा में हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली है, मौसम विभाग का अनुमान है कि दो अगस्त को बादल छा सकते हैं, तीन अगस्त को भी बादल छा सकते हैं। चार से सात अगस्त तक एक से दो स्पैल बारिश हो सकती है।
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 01/08/20) 36.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 01/08/20) 26.2
आईएमडी का पूर्वानुमान
02-Aug 26.0 33.0 Partly cloudy sky
03-Aug 26.0 32.0 Partly cloudy sky
04-Aug 27.0 35.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
05-Aug 27.0 32.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
06-Aug 27.0 32.0 Partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm
07-Aug 27.0 34.0 Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm