आगरालीक्स.. Agra News : वीडियो न्यूज आगरा में आधी रात में बारिश का कहर, बिजलीघर मार्केट में दुकानों में घुसा गंदा पानी, रात में पहुंच गए दुकानदार। कॉलोनियों में जलभराव, घरों में भी घुसा गंदा पानी।
आगरा में मंगलवार आधी रात बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। रात तीन बजे तक तेज बारिश हुई। इससे बिजलीघर मार्केट में कई फीट पानी भर गया। दुकान में पानी भरने पर दुकानदार पहुंच गए और दुकान से पानी निकालने में जुट गए। मगर, चारों तरफ पानी भरा होने के कारण कोई दुकानों से पानी नहीं निकल सका, सुबह तक दुकानों में पानी भरा रहा। जिन दुकानों में पानी भरा था, पानी निकलने के बाद सड़क पर गंदगी है।
ताजगंज क्षेत्र की कॉलोनियों में भरा पानी
बिजलीघर के साथ ही ताजगंज क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पानी भर गया। घरों के अंदर पानी भर गया। कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े वाहन भी पानी में डूब गए। कई घंटे तक पानी भरा रहा।