आगरा में मेट्रो का काम तेजी से दिन—रात चल रहा है।

सबसे पहले छह स्टेशनों के बीच चलेगी आगरा मेट्रो।

इनमें तीन स्टेशन एलिवेटेड होंगे तो तीन अंडरग्राउंड।

ताज पूर्वी गेट से बिजलीघर तक सबसे पहले चलाई जाएगी मेट्रो

आगरा मेट्रो के ताज पूर्वी, बसई और फतेहाबाद रोड हैं एलिवेटेड स्टेशन

ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद बन रहे अंडरग्राउंड स्टेशन

फरवरी 2024 में इन छह स्टेशनों के बीच चल सकती है मेट्रो

ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे।

पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक होगा तो दूसरा आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक है