प्रायोरिटी कॉरिडोर में 6 स्टेशन है. इसमें तीन अंडरग्राउंड स्टेशन और तीन एलिवेटेड स्टेशन है. इसमें एलिवेटेड क्षेत्र का कार्य पहले ही पूरा किया चुका है. फिलहाल, भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का फिनिशिंग कार्य भी अंतिम चरण है। प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत भाग में जल्द ही ट्रायल शुरू किया जाएगा।
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे.
इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।