17 मार्च 2024 दिन रविवार को बरसाना के श्रीजी मंदिर बरसाना में लड्डू होली मनाई जाएगी.
18 मार्च 2024 दिन सोमवार को बरसाना की मुख्य लट्ठमार होली खेली जाएगी
19 मार्च 2024 दिन मंगलवार को नंदगांव के नंद भवन में लट्ठमार होली खेली जाएगी.
21 मार्च 2024 दिन गुरुवार को वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में और जन्मस्थान मंदिर में फूलों की होली मनाई जाएगी. इसके साथ ही रंगभरी एकादशी पर वृन्दावन में होली मनाई जाएगी.
22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को गोकुल होली मनाई जाएगी और रमण रेती दर्शन किए जाएंगे.
24 मार्च 2024 दिन रविवार को होलिका दहन (होली अग्नि), द्वारकाधीश मंदिर डोला और मथुरा विश्राम घाट, बांके बिहारी वृन्दावन में होलिका दहन किया जाएगा.
25 मार्च 2024 दिन सोमवार को द्वारकाधीश बृज में धुलंडी होली मनाई जाएगी. इसमें टेसू फूल/अबीर गुलाल होली और रंग-बिरंगे पानी की होली खेली जाएगी.
26 मार्च 2024 दिन मंगलवार को को दाऊजी का हुरंगा होगा. 27 मार्च को गिडोह का हुरंगा होगा.