लक्षद्वीप भारत का केंद्र शासित राज्य है और यह अरब सागर में स्थित है. यह एक सुंदर द्वीपसमूह है. यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी.
यह भारत के पश्चिमी तट से लगभग 400 किलोमीटर दूर अरब सागर में स्थित है.
केरल का कोच्चि को इसका गेटवे कहा जाता है, जहां से आप हवाई यात्रा और जहाजों के जरिए लक्षद्वीव जा सकते हैं
कोचीन और लक्षद्वीप के बीच कुल सात यात्री जहाज संचालित होते हैं. लक्षद्वीप में एक हवाई अड्डा अगाती में है जो केवल कोच्चि हवाई अड्डे से जुड़ा है.
दिल्ली से पहले आप ट्रेन या हवाई यात्रा के जरिए कोच्चि जा सकते हैं, इसके बाद कोच्चि से आप लक्षद्वीप के लिए जा सकते हैं.
लक्षद्वीप द्वीपों का एक समूह है और एक से दूसरे द्वीप तक यात्रा करने के लिए आप या तो नौका प्रणाली का उपयेाग करते हैं या हेलीकॉप्टर किराये पर ले सकते हैं.
स्कूबा डाइविंग, डीप-सी फिशिंग, स्नॉरक्लिंग, कायाकिंग, विंडसर्फिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा यहां लिया जा सकता है.
लक्षद्वीप के लोकल खाने में आपको केरल का स्वाद आएगा. यहां की फेवरेट डिश है मुस कवाब, जो फिश करी कवाब है जिसे गर्मागर्म चावल या रोटी के साथ परोसा जाता है
कोच्चि से लक्षद्वीप जाने के लिए शिप का मिनिमम किराया 2500 रुपये है तो वहीं फ्लाइट के जरिए मिनिमम 5000 रुपये में आप पहुंच सकते हैं.