आगरा जिले के बाह में स्थित बटेश्वर मंदिर एक प्रमुख शिव तीर्थ स्थल है

बाबा बटेश्वर नाथ धाम के इस प्राचीन मंदिर में भगवान शिव को मूंछों और बड़ी आंखों के साथ दिखाया गया है

यहां शिव और पार्वती सेठ-सेठानी की मुद्रा में बैठे हैं। शिव की इस तरह की मूर्ति दुनियाभर में इकलौती है

इस मंदिर में एक हजार मिट्टी के दीपकों का स्तंभ है जिसे ‘सहस्र दीपक स्तंभ’ कहा जाता है

बाह से 10 किमी. दूर बटेश्वर में इन मंदिरों को तत्कालीन राजा महाराज भदावर ने बनवाए थे

यहां पर यमुना नदी चार किलोमीटर तक उल्टी धारा के रूप में बहती है

बटेश्वर को छोटी काशी भी कहा जाता है, यहां के वर्तमान शिव मंदिर बड़े विशाल और भव्य हैं

एक मन्दिर में स्वर्णाभूषणों से अलंकृत पार्वती की 6 फुट ऊँची मूर्ति है, जिसकी गणना भारत की सुन्दरतम मूर्तियों में की जाती है.