मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2024 का ग्रैंड फिनाले कल रात को हुआ.

समारोह में चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम किया. पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने उन्हें ताज पहनाया

इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी ने किया लेकिन वो सिर्फ टॉप 8 में ही जगह बना पाईं. वो टॉप 4 में शामिल नहीं हो सकीं.

मिस वर्ल्ड 2024 बनीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा महज 24 साल की उम्र में वो 112 देशों की कंटेस्टेंट को पछाड़कर मिस वर्ल्ड बनीं। खिताब जीतने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। 

क्रिस्टीना का जन्म 19 जनवरी 1999 में हुआ था. वर्तमान में वह लॉ एंड बिजनेस ए​डमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई भी कर रही हैं. पढ़ाई के साथ मॉ​डलिंग में भी अपना करियर बना रही हैं.

क्रिस्टीना असहाय लोगों के लिए भी काफी काम करती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही क्रिस्टीना पिस्जको फाउंडेशन की स्थापना की है जो जरूरतमंदों की मदद करता है.

क्रिस्टीना ने तंजानिया में गरीब बच्चों के लिए इंग्लिश स्कूल खोला है जिसका संचालन वो खुद करती हैं. वो अक्सर अंडर प्रिव्लिज्ड बच्चों के लिए कुछ न कुछ काम करती हैं.

मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब जीतने पर क्रिस्टीना को तकरीबन 10 करोड़ के आसपास की रकम बतौर ईनाम मिली है. इसके साथ ही उन्हें दुनियाभर में रहना—खाना और घूमना फ्री मिलता है.

मिस लेबनान यास्मीनाजेतून फर्स्ट रनर अप रहीं। इवेंट में 112 देशों की कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।