1. आगरा में मार्च के पहले सप्ताह से मेट्रो दौड़ेगी, रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण कर लिया है, एक दो दिन में कुछ शर्तों के साथ आगरा मेट्रो के संचालन के लिए अनुमति मिल जाएगी.

2. आगरा मेट्रो छह स्टेशनों के बीच दौड़ेगी. इसमें तीन एलिवेटेड स्टेशन होंगे तो तीन अंडरग्राउंड. ताज पूर्वी गेट से बिजलीघर स्थित मनकामेश्वर मंदिर के बीच सबसे पहले मेट्रो चलेगी.

3. तीन एलिवेटेड स्टेशन— ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन होंगे.

4. तीन अंडरग्राउंड स्टेशन — ताजमहल, आगरा किला और मनकामेश्वर मंदिर होंगे.

5. आगरा मेट्रो के लिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच का किराया 10 रुपये होगा, इसके बाद 15 और 20 रुपये तक किराया होगा.

6. हर 5 मिनट पर स्टेशन से ट्रेन मिलेगी. सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा. 6 किमी ट्रैक पर 3 बोगी की 5-6 मेट्रो ट्रेन चलेंगी.

7. एक बोगी में 60 व्यक्ति बैठ सकते हैं. खड़े होकर सफर करने की क्षमता 220 से अधिक है. इस तरह से तीन बोगियों की एक ट्रेन में एक साथ 650-700 यात्री सफर कर सकते हैं.