14 जनवरी को इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E2175 दिल्ली से गोवा जा रही थी दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 घंटे की देरी के बाद यात्रियों को प्लेन में बिठाया गया
प्लेन में फ्लाइट के दो घंटे और लेट होने का एनाउंसमेंट किया गया, इस पर यात्री सवाल पूछने लगे
फ्लाइट से यात्रा कर रही रूसी मॉडल और अभिनेत्री एवगेनिया बेल्सकिया ने एक वीडियो जारी कर पूरी घटना बताई
को-पायलट अनूप कुमार ने यात्रियों से कहा कि आप ज्यादा सवाल पूछ रहे हैं इसलिए फ्लाइट लेट हुई है
पीला स्वेटर पहने यात्री साहिल कटारिया खड़े हुए और को पायलट को मुक्का जड़ दिया, इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया
इस मामले में यात्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 290 और 22 एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत एफआईआर दर्ज की गई है
इंडिगो ने इस मामले की जांच के लिए एक इंटरनल कमिटी का भी गठन किया है, साथ ही आरोपी यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डालने की तैयारी चल रही है
14 जनवरी को ही इंडिगो की फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों के मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे पर बैठकर खाना खाते हुए वीडियो वायरल हुआ था
इसके लिए इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट द्वारा माफी मांगी गई, डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस से कहा है कि यात्रियों को फ्लाइट के समय की सही जानकारी दें