1. आगरा में 6 मार्च को मेट्रो का उद्घाटन होगा और 7 मार्च को आगरावासी आगरा में मेट्रो के अंदर सफर कर सकेंगे.

2. आगरा में सबसे पहले छह स्टेशनों के बीच मेट्रो चलेगी. यह स्टेशन ताज पूर्वी गेट से बिजलीघर स्थित मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन के बीच चलेगी.

3. इन छह स्टेशनों में तीन स्टेशन ताज पूर्वी मेट्रो स्टेशन, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद स्टेशन ऐलिवेटेड होगी तो वहीं ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे.

4. आगरा में 7 मार्च से लोगों के लिए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो की सुविधा रहेगी।

5. आगरा मेट्रो में सफर करने के लिए 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक का किराया लगेगा. हर पांच मिनट के अंदर लोगों के लिए मेट्रो उपलब्ध रहेगी.

6. प्रधानमंत्री मोदी आगरा मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ यहां आकर मेट्रो को हरीझंडी दिखाएंगें.

7. ताजनगरी आगरा में 8379.62 करोड की लागत से 29.4 कि.मी लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन हैं, जिसमें कि 6 ऐलिवेटिड व 7 भूमिगत स्टेशन हैं। 

8. वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनने वाले दूसरे कॉरिडोर में 14 ऐलिवेटिड स्टेशन होंगे।