भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर व दोस्तों के साथ ताजमहल का दीदार किया।

पहली बार ताजमहल देखने आए सचिन ने अंजली के साथ डायना बैंच पर बैठकर फोटो खिंचाए। रायल गेट पर भी दोनों ने फोटो कराए।

सचिन तेंदुलकर जितनी देर तक ताजमहल में रहे, पूरा परिसर सचिन—सचिन से गूंजता रहा। सचिन भी फैंस को देखकर मुस्कुराए।

अंजली तेंदुलकर ने ताजमहल के बारे में जुड़े किस्से और भ्रमों को बारे में भी पूछा। ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के हाथ काटे गए? इस पर एएसआई ने कहा—इसका कोई प्रमाण नहीं

सचिन की एक झलक देखने के लिए ताजमहल देखने आए लोगों की भीड़ लग गई। बाहर निकलने के बाद भी उन्होंने फैंस का अभिवादन किया।