राहुल गांधी आज अपनी भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर आगरा पहुंचे. यहां उनके साथ सपा सुप्रीमो अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ रहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रियंका और अखिलेश मिलकर नफरत को मिटाने निकले हैं. ये देश मोहब्बत का है. पहली लड़ाई नफरत को खत्म् करने की है.

अखिलेश यादव ने कहा कि “नौजवान अपनी डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहा है। कोई भर्ती ऐसी नहीं सरकार की जिसमे पेपर लीक न हुआ। ये जानबूझकर सरकार करती है क्योंकि वो रोज़गार नहीं देना चाहते।”

मोदी सरकार किसानों को MSP की गारंटी नहीं दे पा रही है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन ने किसानों से वादा किया है कि सरकार आते ही हम उन्हें MSP की लीगल गारंटी देंगे,क्योंकि ये न्याय की लड़ाई है

प्रियंका गांधी ने कहा कि—'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अखिलेश यादव जी का स्वागत है। आज बहुत ख़ुशी का दिन है। हम सब मिलकर देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

राहुल अखिलेश और प्रियंका को देखने के लिए लोग अपने घरों और छतों पर खड़े हुए हैं. इन नेताओं ने भी उनका अभिवादन किया है.