आगरा में 17 फरवरी से 27 फरवरी तक 32वें ताज महोत्सव के आयोजन होंगे। शिल्पग्राम, सूरसदन, सदर सहित, सेल्फी प्वाइंट, ताज व्यू प्वाइंट, कीठम सूर सरोवर और ग्यारह सीढ़ी पर कला व संस्कृति के आयोजन होंगे।
17 फरवरी को शिल्पग्राम में ब्रज की होली होगी। भक्ति गायक सिंगर सिद्धार्थ मोहन प्रस्तुति देंगे। इसी दिन सूरसदन में मीरा नृत्य नाटिका (डिप्पी मिश्रा-हर्षिता मिश्रा) व मुशायरा का आयोजन होगा।
18 फरवरी को शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर सिंगल जावेद अली अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरेंगे। आगराइट्स इनके प्रोग्राम को लेकर अभी से एक्साइटेड हैं।
19 फरवरी को शिल्पग्राम में कभी नीम—नीम फेम मधुश्री भट्टाचार्य अपनी प्रस्तुति देंगी। इसी दिन सूरसदन में नाटक-चाण्क्य की प्रस्तुति मनोज जोशी द्वारा दी जाएगी।
20 फरवरी को आशिकी 2 के गाने 'सुन रहा है न तू' को गाने वाले अंकित तिवारी प्रस्तुति देंगे। सूरसदन में चन्दन दास की गजल होगी।
21 फरवरी को इंडियन आइडल 10वें सीजन के विजेता सलमान अली शिल्पग्राम में अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरेंगे तो वहीं सूरसदन में भक्ति गायक अनूप जलोटा के संगीत का आयोजन होगा।
22 फरवरी को शिल्पग्राम में आसमान मीर का सूफी गायन होगा। सूरसदन में इण्डियन क्लासिकल डांसेज (कृष्णांजली) की प्रस्तुति होगी।
23 फरवरी को शिल्पग्राम में 'लॉन्ग द लस्कारा' गाने वाले सिंगर जसबीर जस्सी आएंगे। वहीं सूरसदन में कथक-नृत्य नाटिका दशावतार (राजेन्द्र गगनानी) का आयोजन होगा।
24 फरवरी को शिल्पग्राम में म्यूजिक आर्टिस्ट स्वाति मिश्रा अपनी प्रस्तुति देने आएंगी। सूरसदन में नाटक-बुरे फंसे गुलफाम (पुनीत अस्थाना) व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
25 फरवरी को शिल्पग्राम में मोनाली ठाकुर अपना जलवा बिखेरने आ रही हैं तो वहीं इसी दिन सूरसदन में नाटक-जीना इसी का नाम है (हिमानी शिवपुरी) होगा।
25 फरवरी को ही ग्यारह सीढ़ी पर अपरान्ह् 03ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक रूप कुमार राठौर एवं सोनाली राठौर के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
26 फरवरी को शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर निजामी बन्धु व माधवाज बैंड की प्रस्तुति होगी तो सूरसदन में इसी दिन नाटक-स्वाहा (अनिल रस्तोगी) का आयोजन होगा।
27 फरवरी को शिल्पग्राम में सिंगर तुलसी कुमार के कार्यक्रम होंगे। वहीं सूरसदन में नाटक- ताजमहल का टेण्डर (एनएसडी-दिल्ली) के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।