वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों के कारण भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. उनसे मिलने के लिए कई क्रिकेटर, राजनेता, संत, सेलिब्रिटी भी पहुंचे हैं. हर दिन प्रेमानंद जी महाराज लोगों को सतमार्ग पर चलने और श्री राधा के नाम जपने को कहते हैं. कई लोग अपनी समस्याएं लेकर भी आते हैं जिनका निदान वह अपने सत्संग में भी करते हैं. 

हाल ही मे प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भक्त् उनसे पूछ रहा है कि वह कौन सी आदतें हैं जिससे व्यक्ति अज्ञात या अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाता है, साथ ही उसके जीवन में धन की कमी आ सकती है. इसके पांच कारण प्रेमानंद जी महाराज ने ये बताए...

शाम के समय न करें ऐसे काम जो लोग संध्याकाल के दौरान भोजन करते हैं या शारीरिक संबंध बनाते हैं, उन लोगों की आयु कम है. साथ ही ऐसे लोग अज्ञात मृत्यु को भी प्राप्त हो सकते हैं. संध्या का समय भगवत भजन के लिए होता है.

संत और गुरुजनों का अपमान महाराज ने बताया कि जो लोग संत और गुरुजनों का अनादत करते हैं. उनके जीवनल में समस्याएं आती हैं. साथ ही ये गलत आदत आपकी जल्दी मृत्यु का कारण भी बन सकती है.

दूसरों की इन चीजों का न करें इस्तेमाल महाराज जी ने बताया कि व्यक्ति् को कभी दूसरे लोगों के कपड़े, चप्पल और घड़ी नहीं पहननी चाहिए. इससे द​रिद्रता आती है साथ ही सोच नकारात्म्क हो जाती है.

इन तिथियों पर न करें ये काम प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि पूर्णिमा, चतुर्दशी, एकादशी, अष्टमी और अमावस्या तिथि को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. इन तिथि पर नॉनवेज और शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

ब्रह्म मुहूर्त में न सोएं महाराज जी बताते हैं कि जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में जागते नही है और सोते रहते हैं. ऐसे लोगों की भी आयु कम हो जाती है. ब्रह्म मुहूर्त योग ध्यान और भजन करने के लिए होता है.