ताजमहल : ताजमहल सबकी पसंद है. फैमिली के साथ नये साल पर ताज घूमना आनंददायक हो सकता है.
आगरा चौपाटी/सेल्फी प्वाइंट : आगरा चौपाटी और सेल्फी प्वाइंट दो एक ऐसे स्थान हाल में लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हैं. यह दोनों ही स्थान फैमिली के लिए बेस्ट हैं.
बटेश्वर/चंबल सेंचुरी : आगरा से करीब 90 किमी. दूर बटेश्वर पर्यटन स्थल बनने की ओर है. यहां शिव मंदिरों की श्रृंखला के साथ आप चंबल सेंचुरी भी घूमने जा सकते हैं.
फतेहपुर सीकरी : आगरा का एक और पर्यटन स्थल फतेहपुर सीकरी है. फैमिली और दोस्तों के साथ फतेहपुर सीकरी जा सकते हैं.
दाऊजी मेला : मथुरा के बलदेव में इस समय दाऊजी मेला लगा हुआ है. यह मेला एक महीने तक लगेगा. ऐसे में यहां भी परिवार के साथ जा सकते हैं.
रमणरेती : मथुरा में ही रमणरेती प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. हाथियों द्वारा यहां आरती की जाती है. यह भी रमणीय स्थल है.
बरसाना : नये साल की सुबह राधारानी के दर्शनों के साथ हो तो इससे बेहतर क्या. बरसाना भी परिवार के साथ दर्शन को जा सकते हैं.