आगरा के म्यूजियम में शाहजहां के खाने की प्लेट. जहरीला खाना खाते ही बदल जाता था इसका रंग...ताज म्यूजियम में क्या है खास, विश्व संग्रहालय दिवस पर जानें

आगरा के ताजमहल परिसर के जल महल में ताज म्यूजियम है. यहां मुगल काल की कई दुर्लभर चीजें रखी हुई हैं. ये दुर्लभ चीजें बहुत खास हैं.

इस म्यूजियम में शाहजहां के भोजन करने की वो प्लेट भी है, जिसमें जहरीला खाना रखते ही इस प्लेट का रंग बदल जाता था और फिर ये टूट जाती थी.

आगरा का ताज म्यूजियम 1906 में स्थापित हुआ था. लॉर्ड कर्जन के कहने पर ताज के मुख्य प्रवेश द्वार के पश्चिम की ओर दो षटकोणीय कमरों में ताज म्यूजियम बनाया गया. बाद में इसे जलमहल में शिफ्ट कर दिया गया.

इस म्यूजियम में ताजमहल और आसपास का नक्शा भी है. इसके अलावा मुगलकाल की पांडुलिपियां, सरकारी फरमान, सुलेख के नमूने, हथियार, बर्तनल, योजनाएं और ताज परिसर के चित्र, पेंटिंग व आगरा किले के दो संगमरमर के स्तंभ रखे हैं.

इस म्यूजियम में 1612 की चेहल मजलिस की एक पांडुलिपि भी है. इस पर 4 फरवरी 1628 की रायल मुगल सीट के तहत सम्राट शाहजहां के हस्ताक्षर भी हैं.

इसके अलावा ब्रिटिश कलाकार डैनियल के वर्ष 1795 में बनाए गए ताजमहल के दो चित्र भी यहां रखे गए हैं.

ताजगंज के मकबरे के बगीचे में फलों की नीलामी का विवरण दर्ज करने वाला मुगल सम्राट शाह आजम द्वितीय के काल का जनरल पेरोन का एक आदेश भी प्रदर्शित किया गया है.