यूपीलीक्स…लहरों के बीच लेक व्यू पर शादी, दुल्हन की तरह सजाया गया क्रूज. बैंड, बाजा, बारात के साथ झूमकर नाचे बाराती…वायरल हुई यह अनोखी शादी
गोरखपुर एक अनोखी शादी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बलिया के रहने वाले एक जोड़े की शादी लेक व्यू क्रूज पर हुई है. दुल्हन की तरह क्रेज को सजाया गया. इस तरह की यहशादीदेश की पहली बताईजा रही है.अभी तक आपने हेलीकॉप्टर से फिर मैरिज हॉल या घर के दरवाजे पर शादी होते देखा और सुना होगा लेकिन पहली बार क्रूज रामगढ़ताल की लहरों के बीच शादी के आयोजन को संपन्न किया गया.
इसको लेकर दुल्हन की तरह क्रूज को सजाया गया और आसपास के जगह को भी डेकोरेट किया गया. झालरों, फूलों और अलग—अलग चीजों से इसे खास बनया गया. करीब डेढ़ सौ लोगों के साथ एक साथ क्षमता वाले एक क्रूज पर शादी आयोजन में कुल 140 लोग मौजूद थे. इन सभी के लिए यह एक अद्भुत पल था कि पानी के बीचों बीच में क्रूज पर यह शादी हुई जिसके वो गवाह भी बने.