Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Weddings galore in film world: Baby John actress Keerthy Suresh and Anthony Thattil took seven vows in Goa
मुंबईलीक्स…फिल्म बेबी जॉन रिलीज होने से पहले ही अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल शादी के बंधन में बंधे।
साउथ इंडस्ट्रीज की अदाकारा हैं कीर्ति
शादी-विवाह के सीजन में फिल्मी दुनिया में भी शादियों की धूम चल रही है। साउथ इंडस्ट्रीज की अदाकारा कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल अब शादीशुदा हैं।
15 साल से थे रिलेशनशिप में
कपल ने बीती रात 12 दिसंबर को गोवा में अपने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए। कपल की शादी की पहली तसवीर अब सामने आ गई है। फोटोज में स्टार्स इमोशनल दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों ने शादी से पहले करीब 15 साल तक एक दूसरे को डेट किया है। उल्लेखनीय है कि अभी हाल में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी शादी रचाई थी।