आगरालीक्स ……. आगरा से सपा प्रत्याशी चंद्र सेन टपलू की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी उनकी पत्नी ममता टपलू उनकी जगह आगरा छावनी से चुनाव लडने के लिए तैयार हो गई हैं। इससे आगरा छावनी सीट के समीकरण बदल जाएंगे। इस सीट पर पिछले चुनाव में बसपा के गुटियारीलाल दुवेश चुनाव जीते थे और भाजपा के डॉ जीएस धर्मेश दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार चंद्रसेन टपलू कई महीने से प्रचार कर रहे थे, उनकी मौत के बाद पत्नी के चुनाव लडने से सहानुभूति के तहत उन्हें अच्छे वोट मिल सकते हैं।
29 दिसंबर को चंद्रसेन टपलू की हार्ट अटैक से मौत
सपा के आगरा छावनी सीट से प्रत्याशी चंद्रसेन टपलू को सुबगह हार्ट अटैक पड़ा, सपाई और परिजन उन्हें दिल्ली लेकर जा रहे थे. मथुरा से कोसी के बीच में सपा प्रत्याशी चंद्र सेन टपलू की मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग ताजगंज स्थित उनके घर पहुच गए हैं. परिजन उनके शव को लेकर आगरा आ रहे हैं. चंद्रसेन टपलू मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव दोनों के ही काफी करीबी माने जाते थे।
सपा ने बुधवार को प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की थी. इसमें आगरा की छावनी विधान सभा सीट से सपा प्रत्याशी चंद्र सेन टपलू प्रत्याशी घोषित किये गए थे. इससे पहले भी उन्हें आगरा की छावनी विधान सभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया था.
रात को मीटिंग में थे
शहर में बुधवार को मुलायम सन्देश यात्रा पहुची थी. गुरुवार को सन्देश यात्रा शहर में घूमती, इसके लिए रात को सपा कार्यालय पर बैठक में आगरा की छावनी विधान सभा सीट से सपा प्रत्याशी चंद्र सेन टपलू भी शामिल हुए थे. गुरुवार सुबह आठ बजे उनकी तबीयत बिगड गयी, परिजन उन्हें लेकर उपाध्याय हॉस्पिटल लेकर पहुचे, यहाँ से डॉक्टर ने दिल्ली ले जाने के लिए कह दिया.
मथुरा से कोसी के बीच हुई मौत
परिजन और सपाई उन्हें लेकर दिल्ली जा रहे थे. मथुरा से कोसी के बीच में उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही लोग उनके घर पहुचने लगे.
चार बार रह चुके हैं पार्षद, अब उनकी मां हैं पार्षद
आगरा की छावनी विधान सभा सीट से सपा प्रत्याशी चंद्र सेन टपलू चार बार पार्षद रह चुके हैं. अब उनकी मां अंगूरी देवी पार्षद हैं.
चंद्रसेन टपलू ने छावनी विधानसभा सीट से वर्ष 2012 में भी सपा से चुनाव लड़ा था। उस दौरान बसपा विधायक गुटियारी लाल दुवेश की जीत हुई थी।
Leave a comment