Winter rains continue in Agra. See photos…#agranews
आगरालीक्स…(8 January 2022 Agra News) आगरा में सर्दी की बारिश लगातार जारी. फोटोज देखें. छाता बना सहारा. बढ़ेगी ठंड
रात से अभी तक बारिश
आगरा में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। इस वजह से ठंड में इजाफा हुआ है, लेकिन वायु प्रदूषण गंभीर से मध्यम श्रेणी में आ गया है। आगरा में शुक्रवार देर रात बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही 8 और 9 जनवरी को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था। शनिवार को सुबह से इसका पूरा असर देखा जा रहा है। देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है।
कई जगह पानी भरा
बता दें कि शुक्रवार रात से आगरा और आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश जारी है। यही नहीं, इस दौरान आगरा के कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से मौसम ठंडक बढ़ गयी है। आईएमडी के अनुसार, आगरा में रविवार को भी इस तरह की बारिश होने की पूरी संभावना है। सुबह से हो रही बारिश ने जनजीवन की रफ्तार रोक दी है। दोपहर 11 बजे तक सड़कों पर निकलने वालों की संख्या काफी कम दिखाई दी।