आगरालीक्स….प्रसूता को भर्ती करने से पहले नर्स ने मांगे पैसे. हंगामे के बाद किया भर्ती, लेकिन बच्चे के जन्म देने के बाद बिगडी हालत, बाद में हुई मौत..शव रखकर लगाया जाम
कई घंटे तक पीएचसी पर भर्ती न करने का आरोप
सूखा ताल बसई अरेला निवासी राजकुमार ने बताया उनकी पत्नी जूली (20) उसकी पत्नी जूली गर्भवती थी. उसे कल शाम को प्रसव पीड़ा हुई. उसे पीएचसी पर लेकर पहुंचे. आरोप में यहां तैनात नर्स ने दो हजार रुपये मांगे. न देने पर पत्नी को भर्ती नहीं किया. कई घंटे वह तड़पती रही. जब हंगामा किया तो उन्होंने पत्नी को भर्ती किया. पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी थी. आरोप है कि प्रसव के बाद महिला की हालत बहुत बिगड गई और उसके लगातार खून बह रहा था लेकिन चिकित्सकों और नर्स को जानकारी देने पर भी सुनवाई नहीं की. पत्नी की जब हालत अधिक बिगड़ गई तो उन्होंने लेडी लॉयल के लिए भेज लिया. उसे ले जाने के लिए एम्बूलेंस को बुलाया. अस्पताल पहुंचने के बाद महिला ने दम तोड दिया. इधर महिला की मौत के बाद परिजनों ने पीएचसी पर तैनात नर्स पर लापरवाही बरतने को लेकर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और उन्होंने किसी तरह आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना को लेकर सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया मामला संज्ञान में आया है. मृतका के परिजन अस्पताल के स्टॉफ पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं. इसकी जांच कराई जाएगी.