Woman gang-raped, broke her leg and thrown on the railway track, case filed…#mathuranews
आगरालीक्स…महिला के साथ पहले गैंगरेप किया और फिर उसका पैर तोड़कर उसे रेलवे ट्रैक पर मरने के लिए फेंक दिया. किस्मत का खेल देखिए. मौत को हराकर आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
मथुरा में महिला के साथ हैवानियत की खबर सामने आई है. आरोपी चार बदमाशों ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर पहले उसे बेहोश किया और बाद में उसके साथ गैंगरेप किया. यही नहीं आरोपियों ने महिला का पैर तोड़कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया जिससे कि महिला की मौत एक्सीडेंट बन जाए, लेकिन राहगीरों ने महिला को बचा लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. महिला का पैर तो नहीं रहा लेकिन अब उसने होश में आने पर अपने साथ हुई हैवानियत को बताया है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये है मामला
मामला मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र का है. शाहपुर रोड स्थित एक गांव की महिला ने आरोप लगाया है कि 24 मई को वह बैंक से पैसे निकालने के लिए गई थी, लौटते वक्त उसे गांव का महेश मिल गया. आरोप है कि महेश ने उसे कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिला दिया. इस दौरान उसका साथी महेंद्र और दो अज्ञात भी वहां आ गए. आरोपी उसे बेहोशी की हालत में किसी स्थान पर ले गए, जहां उसके साथ् सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया गया. हालत खराब होने पर आोपियों ने उसके पैर पर बाइक चढ़ाकर उसका पैर तोड़ दिया और इसके बाद पीड़िता को बदहवास स्थिति में महावीर बगीची के पास रेलवे ट्रैक पर मरने के लिए फेंक दिया.
महिला का कहना है कि इस दौरान किसी राहगीर की नजर उस पर पड़ गई. राहगीर ने उसे कराहते हुए देखा तो इसकी सूचना जीआरपी को दी. पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों को जानकारी मिली तो पीड़िता को उपचार के लिए आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत में सुधार होने पर उसने अपने साथ घटी हैवानियत को परिजनों को बताया.
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी महेश, महेंद्र और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.