आगरालीक्स.. आगरा के एक डॉक्टर से युवती ने तीन साल दोस्ती रखी, 70 लाख रुपये की शॉपिंग कर ली, अब शादी से इन्कार कर लिया, इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ।
आगरा के एक डेंटिस्ट ने हरीपर्वत क्षेत्र के बडे दंत चिकित्सक के क्लीनिक से अपनी प्रैक्टिस की शुरुआत की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमएम गेट क्षेत्र निवासी युवती के पिता हरीपर्वत क्षेत्र में दंत चिकित्सक के यहां अपना इलाज कराने आते थे। वहां दंत चिकित्सक ने युवती के पिता से कहा कि वह अपनी बेटी की शादी उनके असिस्टेंट से करा दें, शादी की बात आगे चली और डॉक्टर के अनुसार युवती से उनकी पफोन पर बात होने लगी। उन्होंने उसे क्रेडिट कार्ड दे दिए। युवती का पूरा खर्चा उठाना शुरू कर दिया। तीन साल में युवती पर 70 लाख रुपये खर्च कर दिए। युवती की हर ख्वाहिश पूरी करने लगे।
मोटा होने पर डेंटिस्ट से शादी से किया इन्कार
पिछले दिनों युवती ने डेंटिस्ट से शादी से इन्कार कर दिया, डेंटिस्ट ने फोन करके उससे कहा कि उनके पैसे वापस करे। उन्होंने उसे कई बार बड़ी रकम उधार भी दी थी। युवती ने साफ इनकार कर दिया। युवती ने हरीपर्वत थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि डॉक्टर ने फोन पर उसके साथ अभद्रता की। उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया। उसे धमकाया। उस पर शादी का दबाव बना रहा है। वह इतने मोटे लड़के से शादी नहीं करना चाहती। रिश्ते की बात चली थी। उसे लड़का पसंद नहीं है।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत प्रवीन मान ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया। डॉक्टर ने युवती से हाथ जोड़कर नाता तोड़ लिया। यह बोलकर चले गए कि सोच लेंगे घाटा हो गया।