Woman SO with Inspector in Room Case: Three arrested, Real & Video goes Viral#Agra
आगरालीक्स …आगरा में महिला इंस्पेक्टर के कमरे में इंस्पेक्टर पति के मिलने पर बवाल में इंस्पेक्टर की पत्नी, साला, सरहज सहित तीन को जेल, महिला इंस्पेक्टर की रील हो रहीं वायरल। ( Woman SO with Inspector in Room Case: Three arrested, Real & Video goes Viral)
आगरा के थाना प्रभारी रकाबगंज प्रभारी शैली राणा के सरकारी आवास में इंस्पेक्टर पवन नागर ठहरे हुए थे। रविवार को उनकी पत्नी गीता नगर, साला ज्वाला सिंह, सहरज सोनिका सहित अन्य लोगों को लेकर पहुंची। महिला इंस्पेक्टर के कमरे में पहुंच गए और पिटाई लगाते हुए महिला इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर पवन नागर को बाहर ले आए। इसका वीडियो वायरल हो गया।
तीन को भेजा जेल ( Agra Update, Agra News Today )
इस मामले में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा की तहरीर पर इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता, साला, सलहज सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने गीता नगर, साला ज्वाला सिंह, सहरज सोनिका को अरेस्ट कर लिया था, इन तीनों को जेल भेज दिया गया। वहीं, अन्य की तलाश की जा रही है।
महिला इंस्पेक्टर की रील हो रहीं वायरल ( Woman so beat up case)
इसी बीच महिला इंस्पेक्टर की रील भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है, लोग इन रील पर कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।