आगरालीक्स…(23 July 2021 Agra News) आगरा में मां और तीन बच्चों की हत्या में महिला संपर्क में रहने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की नजर. सीसीटीवी भी खंगाल रही पुलिस
पूछताछ के लिए कई हिरासत में लिए
आगरा के कूंचा साधुराम में महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ है. हालांकि पुलिस इस मामले का खुलासा करने और इस सामूहिक हत्या को अंजाम देने वाले को पकड़ने के लिए जांच तेज कर रही है. पुलिस की नजर सबसे पहले महिला के संपर्क में रहने वालों पर है. पुलिस महिला के तलाक के बाद से संपर्क में आए सभी लोगों पर अपनी नजर रख रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.
सीसीटीवी भी खंगाल रही पुलिस
पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए गली से गुजरने वाले हर सीसीटीवी की फुटेज को भी चेक कर रही है. शुक्रवार को भी पुलिस ने आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की और महिला के घर में कौन आता था और महिला कहां—कहां जाती थी इस संबंध में भी पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.
तंत्र—मंत्र की भी गहरी आशंका
पुलिस को महिला के कमरे में नींबू, पूजा का थाल, बुझा हुआ दीपक आदि भी मिला था. पुलिस इस पहलू को लेकर भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना को अंजाम तंत्र मंत्र के लिए तो नहीं दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला के घर में एक पुजारी आया करता था. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है. हालांकि पुजारी का कहना है कि महिला उसे पिता की तरह मानती थी और वह बुधवार को फतेहपुर सीकरी एक गमी में शामिल होने गया था.
महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले
मसाले वाली गली में रहने वाली महिला रेखा राठौर (36) और उसके दो बेटे 12 साल के टुकटुक, 10 साल के पारस और एक बेटी 8 साल की माही के शव घर में लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. महिला इस घर में पिछले 8 साल से रह रही थी. पुलिस को जांच में पता चला कि महिला रेखा का अपने पति सुनील से दो साल पहले तलाक हो गया था. पति ने दूसरी शादी भी कर ली थी. तब से महिला अपने बच्चों के साथ यहां अकेली रह रही थी. इधर जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि महिला का आसपास के लोगों से भी कोई खास मेलजोल नहीं था.
घटना ने हर किसी को हिला दिया
आगरा के कूचा साधुराम में महिला और उसके तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो चौंक गया. आसपास के लोगों की भीड़ कूचा साधुराम पहुंच गई. इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉयड के साथ आसपास की चेकिंग भी की गई. इधर हर कोई इतनी बड़ी घटना होने के बाद हर कोई हतप्रभ था. सभी के मुंह पर एक ही शब्द थे कि हे भगवान बच्चों ने क्या बिगाड़ा था. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया और बच्चों को भी नहीं छोड़ा वो बड़ा ही निर्दयी होगा.